वो देखो रौशनी की किरणें
बस उस एक किरण को थाम लो
थाम लो उसका दामन जो कभी ना छूटे
मान लो कि जो है जैसा वैसा रहता नही
सब कुछ बदलता है, वक्त, हालात,
जज़्बात सब कुछ ,
आज कठिन है तो कल आसान जरूर होगा
ये वक्त है आज किसी और का है
तो कल आपका जरूर होगा |
बस उस एक किरण को थाम लो
थाम लो उसका दामन जो कभी ना छूटे
मान लो कि जो है जैसा वैसा रहता नही
सब कुछ बदलता है, वक्त, हालात,
जज़्बात सब कुछ ,
आज कठिन है तो कल आसान जरूर होगा
ये वक्त है आज किसी और का है
तो कल आपका जरूर होगा |
Beautiful lines
ReplyDeleteThankyou 😊
ReplyDelete