Thursday, 13 June 2019

सब कुछ

सब कुछ तो वही है,
कुछ भी तो नही बदला
जिन्दगी की स्याही तो वही है,
बस पन्ने बदल गए है
लिखने वाले भी वही है,
बस अन्दाज बदल गए
किताबे तो अाज भी वही है,
बस कहानी बदल गई है
पर सब कुछ तो वही है
कुछ भी तो नही बदला.....

No comments:

Post a Comment