Thursday, 12 September 2019

रूक कर तो देखो

कभी इस पार कभी उस पार
तुम झाक कर तो देखो
उन पुराने किस्सो को तुम दोहरा कर तो देखो
जिन्दगी के उन हसीन झरोखो को खोल कर तो देखो
कभी इस भागदौड मे तुम शांति से बैठ कर तो देखो
खुद के पास तुम दुबारा लौट कर तो देखो
जिन्दगी तो चलती जाएगी साहब 
तुम कभी रूक कर तो देखो  |